New Ad

ग्रामीण स्तर पर कैंप लगाकर बच्चों को चिंहित कर अभिभावकों को करें जागरूक-मंडलायुक्त

मंडलायुक्त ने बलरामपुर चिकित्सालय स्थित पोषण पुनर्वास केंद्र का लिया जायजा

0

मंडलायुक्त ने कुपोषित बच्चों के पोषण चार्ट का किया अवलोकन
कुपोषित बच्चों को गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार दिये जाने के दिये आवयश्क दिशानिर्देश

लखनऊ। राजधानी के बलरामपुर चिकित्सालय स्थित पोषण पुनर्वास केन्द्र का सोमवार को मंडलायुक्त डॉ रोशब जैकब ने जायजा लिया । उन्होंने कुपोशित बच्चों के अभिभावकों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की तथा संबंधित डॉक्टर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। मंडलायुक्त ने निरीक्षण के दौरान कुपोषित बच्चों को चार्ट के अनुसार दिये जाने वाले पौष्टिक आहार चार्ट का भी अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि दिये जाने वाला डाइट चार्ट में पौष्टिक आहार प्राथमिकता और गुणवत्ता पूर्ण रूप से दिया जाये। उन्होंने कुपोशित बच्चों के अभिवावक से संवाद करते हुए जानकारी प्राप्त की । इसके तत्पश्चात उन्होंने अभिाभावकों से बातचीत करते हुए कहा कि किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं है और बच्चों का ग्रोथ अच्छे से हो रहा है। कुपोशित बच्चे की मां ने कहा कि यहां पर घर जैसा माहौल है किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। मंडलायुक्त ने जानकारी में बच्चों को पौष्टिक आहार में क्या-क्या खाद्य्य पदार्थ दिया जा रहा है। वहीं संबंधित अधिकारी द्वारा बताया गया कि चार्ट के अनुसार सभी पौष्टिक आहार निर्धारित मात्रा में दिया जा रहा है, निरीक्षण के दौरान मौके पर 7 कुपोषित बच्चे एडमिट मिले और सभी बच्चों के स्वास्थ्य में सुधार देखने को मिल रहा है।निरीक्षण के उपरांत मंडलायुक्त ने निर्देश देते हुए सम्बन्धित डाक्टरों से कहा कि बच्चों के डिस्चार्ज के समय संबंधित बच्चों की मां व अभिभावक को जागरूक करते हुए बताएं कि कौन-कौन से पौष्टिक आहार बच्चें को देने हैं,इसका एक चार्ट बनाकर बच्चे के अभिभावक को दिया जाए और फ्लोप किया जाए। इसके बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों का निर्देश दिया कि गांव में कैंप लगाकर कुपोषित बच्चों को चिन्हित किया जाए और उनके अभिभावक को जागरूक किया जाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.