New Ad

फाइनल के बेस्ट आफ फाइव का मुकबला जीतकर मल्हीपुर ने कैसरगंज को हराकर ट्राफी पर किया कब्जा

0

बहराइच : जनपद के रिसिया में प्रकाश वालीबाल क्लब के तत्वाधान मे चल रहे स्व. पूरन चंद गोयल श्याम साहू रामानंद अग्रवाल मेमोरियल नाईट वालीबाल प्रतियोगिता के बेस्ट आफ फाईव फाइनल मुकाबले के रोमांचक मैच में मल्हीपुर की टीम ने कैसरगंज को हराकर ट्राफी पर कब्जा किया टूर्नामेंट के बेस्ट खिलाडी के रूप मे मल्हीपुर के सतीश यादव को चुना गया

इससे पूर्व पहले सेमीफाइनल का मुकाबला प्रकाश वालीबाल क्लब रिसिया ए व मल्हीपुर के बीच खेला गया, जिसमे बडे ही रोमांचक मैच मे मल्हीपुर की टीम ने रिसिया ए को 25-19, 20-25 व 25-22 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया

दूसरा सेमीफाइनल का मुकाबला कैसरगंज व स्टेडियम के बीच खेला गया, जिसमे कैसरगंज की टीम ने 25-23, 26-28 व 25-19 से स्टेडियम बहराइच को पराजित कर फाइनल मे जगह बनाई फाइनल मैच से पहले मुख्य अतिथि कैसरगंज विधायक प्रतिनिधि अखंंड प्रताप सिंह, गोलू व विशिष्ठ अतिथि जिला पंचायत सदस्य अरूणेन्द्र प्रताप सिंह ने फाइनल मैच खेल रही कैसगंज व मल्हीपुर के खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया

बेस्ट आफ फाईव के मुकाबले मे पहला सेट मल्हीपुर ने कैसरगंज को 25-14 से हराया दूसरे सेट मे कैसरगंज ने मल्हीपुर को 25-18 से हराया इसी तरह तीसरे सेट मे कैसगंज ने दोबारा मल्हीपुर को हराकर बढत बनाई, लेकिन चौथे सेट मे मल्हीपुर ने वापसी करते हुए कैसगंज को 25-19 से मात दी इस रोमांचक मुकाबले मे पांचवा सेट मल्हीपुर ने दोबारा कैसगंज को 25-18 से हराकर 3-2 से मुकाबला जीतकर फाइनल की ट्राफी पर कब्जा किया

इस दौरान मैच रेफरी की भूमिका मे स्टेडियम जीतेद्र शर्मा, अटल व कुशमेंद्र ने निभाई मैच का संचालन विजय कुमार सिंह, माधव यादव, वीरेंद्र पाल सिंह, राजेश गुप्ता व रामूलाल ने किया

इस अवसर पर प्रकाश बंसल, संजय गोयल, राजेश निगम, महमूद अहमद, इंद्र बहादुर सिंह, डा. राजू निगम, अरविंद साहू, मुबारक इदरीसी, अरूण अग्रवाल, महेश अग्रवाल, रशीद अहमद, राजेश गोयल, विनोद गुप्ता, योगेश वर्मा, कृष्ण कुमार अग्रहरि, सोनू साहू, सोम गुप्ता, अंकित शर्मा, अमित शर्मा, विकास, शिखर, शिवम, सत्यम, उजैर, साहिल, नासिर, शगुन, शोभित, राहिल, सरताज, कल्लू, अन्नू सहित तमाम लोग मौजूद रहे

इन पूर्व खिलाडियो को किया गया सम्मानित

रिसिया मे चल रहे स्व. पूरन चंद गोयल, श्याम साहू, रामानंद अग्रवाल नाईट वालीबाल टूर्नामेंट मे पूर्व राज्य स्तरीय खिलाडी प्रेमनाथ तिवारी, रजवंत सिंह, प्रकाश बंसल, नंद किशोर गुप्ता, इंद्र बहादुर सिंह, सूरज लाल मोदनवाल, केशव राम गुप्ता,राम विलास शर्मा, जगदेव प्रसाद, कृष्णा सिंह, राजेद्र लाठ, सुरेश लाठ, रशीद अहमद, मुबारक इदरीसी, संजय सिंह, दिनेश दोचानिया, विजय कुमार सिंह, माधव यादव, राजेश गुप्ता, वीरेद्र पाल सिंह, रामू लाल, राम प्रकाश शर्मा, अशोक शर्मा, विनोद दूबे, अम्बुज अवस्थी, विकास शर्मा, जीतेद्र गोंड़, अभिनव यादव, विनोद गुप्ता आदि शामिल रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.