New Ad

कैबिनेट मंत्री ने बहादुरगंज में पिंक टॉयलेट का किया लोकार्पण

नगर को स्वच्छ व अतिक्रमण मुक्त रखने की लोगों से की अपील

0

डॉ इन्दु अजनबी ने किया संचालन

शाहजहांपुर। नगर निगम द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के अंतर्गत व्यस्ततम बाज़ार बहादुर गंज के मध्य महिलाओं के लिए फाइव सीटेड पिंक टॉयलेट का आज उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने लोकार्पण शिलापट का अनावरण कर किया।इस मौके पर सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कोई भी नगर तब तक पूर्ण विकसित नहीं हो सकता जब तक आम नागरिकों की भागीदारी न हो। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि प्रत्येक नागरिक को स्वच्छता के प्रति जागरूक होना ही होगा। इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों से भी अपनी दुकान के सामने की जगह को अतिक्रमण मुक्त रखने की अपील की। नगर आयुक्त सन्तोष कुमार शर्मा ने स्वागत सम्बोधन के साथ ही बताया कि इस पिक टायलेट का निर्माण नगर निगम द्वारा 5.85 लाख की लागत से पूर्ण कराया गया है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि नगर में जितने भी नगर निगम के शौचालय हैं उनकी छत को व्यावसायिक उपयोग के लिए भी इच्छुक व्यक्तियों को दिए जाने की योजना है। निर्धारित बांड भरकर उसे लिया जा सकता है।नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर कवि डॉ इन्दु अजनबी के संचालन में सम्पन्न हुए लोकार्पण समारोह में प्रमुख रूप से अपर नगर आयुक्त एसके सिंह, सहायक नगर आयुक्त रश्मि भारती, भाजपा महानगर अध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, स्वच्छता प्रभारी अल्पना श्रीवास्तव, शैलेन्द्र मिश्र, किशोर कुमार गुप्ता, डॉ पुनीत मनीषी, दीपक शर्मा, दिव्यांग सिंघल, सचिन बाथम, नीतू गुप्ता, डॉ संगीता मोहन, पूनम मेहरोत्रा, कंचन गुप्ता, विनय प्रताप सिंह समेत काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.