एनसीसी कैंप के दूसरे दिन कैडेट्स ने सीखा योगा स्वस्थ शरीर के लिए व्यायाम और योगा महत्वपूर्ण : लेे. कर्नल कपकोटी
सहारनपुर(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : 83 यूपी बटालियन एनसीसी के कैंप में दूसरे दिन कैडेट्स को अनुशासनात्मक प्रशिक्षण दिया गया। स्थानीय बीडी बाजोरिया इंटर कालेज में चल रहे 7 दिवसीय सीएटीसी 260 कैंप में 83 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स को कमान अधिकारी लेे. कर्नल सी एस कपकोटी ने पीटी एवं योगा के जरिए शरीर को स्वस्थ रखने के विषय में विस्तार से बताया। कैंप की शुरुआत सुबह 6:30 पर दौड़ के साथ हुई।
पी आई स्टाफ नायब सूबेदार शिवचरण, संजय एवं लेफ्टिनेंट मनीष जायसवाल के द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय में खतरा एवं बचाव समझाते हुए सलामी शस्त्र ड्रिल एवं सशस्त्र सेना का परिचय दिया गया। मेजर सुधीर चौंदियान, मेजर एस के त्यागी ने भी कैडेट्स में प्रशिक्षण एवं राष्ट्र प्रेम की ऊर्जा का संचार करते हुए महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की। इस अवसर पर सूबेदार मेजर मोहिंदर, जी सी आई भावना खत्री, सूबेदार लोक प्रसाद गुरंग, बीएचएम राजेन्द्र कुमार, सीएचएम जगदीप सिंह, सीएचएम दलबीर सिंह, एच ए वी जतिन राणा, एच ए वी अजय राणा, मनीष त्रिपाठी, अमर त्यागी, सुशील वर्मा, महकार सिंह, राजेन्द्र रावत, सचिन आदि उपस्थित रहे।