New Ad

नामांकन पत्रों की खरीद को ले प्रत्याशियों लगी होड़

0 188
महराजगंज/रायबरेली  :  ब्लाक मे प्रत्याशियों मे नामांकन पत्रों खरीदने की लगी होड़ । आगामी  पंचायत चुनावों मे नामांकन पत्रों को खरीदने का काम प्रत्याशियों ने जोर शोर से शुरू कर दिया है  होली की छुट्टी होने के कारण जहां ब्लाक मे नामांकन पत्रों के काउंटर बंद थे। जैसे से ही काउंटर खुलें प्रत्याशियों मे पर्चे खरीदने की होड़ लग गई जिसमें 27 तारीख से लेकर 31 तारीख तक ग्राम प्रधान पद के लिए 430 नामांकन पत्र प्रत्याशियों द्वारा खरीदे गए तो वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य पदों के लिए कुल 339 पर्चे खरीदें गए तो ग्राम पंचायत सदस्य पदों के लिए 270 पर्चों की बिक्री समाचार लिखे जाने तक हुई है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.