New Ad

क्षमता वर्धन प्रशिक्षण एवं संवेदीकरण कार्यक्रम  

0

 

गोरखपुर:  आगामी 8 मार्च को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तहसील कैम्पियरगंज के विकास खण्ड भरोहिया अन्तर्गत बापू इंटर कालेज के मैदान में 9.30 बजे से कैम्पियरगंज, भरोहिया, जंगल कौड़िया के ब्लाक एवं ग्राम स्तर के महिला/कर्मचारियों/कार्यकर्ताओं का क्षमता वर्धन प्रशिक्षण एवं संवेदीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है तथा मिशन शक्ति में अपना सहयोग प्रदान करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाना है।

यह जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में लिंग संवेदीकरण एवं लैगिंक असमानता, पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एवं कन्या भ्रूण हत्या, महिला सुरक्षा सम्बंधित कानूनों की जानकारी, बाल संरक्षण सेवाओं के अन्तर्गत प्रावधानों एवं योजनाओं की जानकारी, संास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं के अन्तर्गत जनपद के 28 प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एंव जिला महिला चिकित्सालय पर गुड्डी गुड्डा बोर्ड लगाया गया है। जिसका शुभारम्भ 8 मार्च को किया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.