New Ad

बीमार आरक्षी की मदद के लिए आगे आए कप्तान आकाश तोमर : बीमार सिपाही के लिये बने मसीहा, पेश की मानवता की मिसाल

0

सहारनपुर : ड्यूटी के दौरान हादसे का शिकार हुए सिपाही की मदद के लिए आईपीएस आकाश तोमर आगे आए हैं उन्होंने पीड़ित सिपाही की मदद का ज़िम्मा अपने कंधों पर उठाया है और इस मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने की कवायद भी शुरू कर दी है। सहारनपुर एसएसपी आकाश तोमर की इस मानवता भरी पहल की सराहना की जानी चाहिए जहां उन्होंने यह संदेश स्पष्ट कर दिया है कि डिपार्टमेंट का अंतिम पायदान तक का कर्मी भी उनके परिवार का हिस्सा है जिसे वह कैसी भी परिस्थितियों में अकेला छोड़ने वाले नहीं हैं बल्कि परिवार के मुखिया होने की अपनी ज़िम्मेदारी को निभाना बखूबी जानते हैं। सहारनपुर पुलिस लाइन में तैनात आरक्षी टीमली का ड्यूटी के दौरान एक्सीडेंट होने के कारण सोचने समझने, बोलने, चलने की शक्ति खत्म हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2018 में आरक्षी 308 टिमली कुमार रिजर्व पुलिस लाइन्स, सहारनपुर, जो वीवीआईपी डयूटी जनपद वाराणसी गाड़ी नं० एचआर 05 एचन-1358 स्विफ्ट वीडीआई से जाते हुये दिल्ली-सहारनपुर मार्ग पर नन्दपुर के सामने किसी अज्ञात गाड़ी से एक्सीडेन्ट होने जाने के कारण गम्भीर रुप से घायल हो गया था, जो अभीतक डयूटी करने में सक्षम नहीं हैं। उक्त आरक्षी की पारिवारिक आर्थिक स्थिति भी खराब हो चुकी है जिसके चलते परिवार बहुत खराब हालत से गुजर रहा था। बीमार आरक्षी की मदद के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आकाश तोमर आगे आए हैं उन्होंने खुद पहल करते हुए बीमार एवं लाचार आरक्षी टीमली कुमार के बैंक खाते में अपने निजी अकाउंट से 10 हजार रूपए भेजे इसके बाद पुलिस कप्तान द्वारा जनपद पुलिस का आह्वान करने पर पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार आरक्षी टीमली कुमार की मदद किए जाने की जानकारी मिली है। सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि उनके द्वारा मदद के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है और हम सहारनपुर पुलिस की ओर से भी योगदान दे रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.