New Ad

कार ने वैन में मारी जोरदार टक्कर तीन की मौत चार घायल

0

सीतापुर: कमलापुर, लखनऊ दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 24 पर कमलापुर थाना अंतर्गत सुरैचा चौराहा विद्याज्ञान स्कूल के पास चार पहिया वाहनों की आपस में  टक्कर हो गई। टक्कर से सड़क दुर्घटना में तीन की मौत और चार  गंभीर रूप से घायल हो गए है। मिली जानकारी के अनुसार राम सहाय बीमार थे उनकी दवाई लेने के लिए परिजन वैन से लखनऊ गए।

लखनऊ से वापस आते समय नेशनल हाइवे पर सुरैचा चौराहे के पास पीछे से आ रही टाटा सेल्टोस कार नंबर यू पी 21 CW 5216 ने मारुति वैन  जिसका नंबर यू पी 32 HR 4126 मे जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी भीषण थी। कि वैन डिवाइडर पार करके दूसरी दिशा में पहुंच गई सूचना मिलते ही कमलापुर थानाध्यक्ष सतीश चंद्र अपने पुलिस बल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे  वैन में सवार लोग मेरे से तीन की मौके पर ही मौत हो गई जिसमें मृतक अजय कुमार उर्फ बबलू पुत्र रामेश्वर दयाल निवासी बिलालपुर थाना शाहाबाद हरदोई दूसरा मृतक चालक सूरज उर्फ राहुल पुत्र शेर सिंह निवासी प्यारेपुर चिनिया थाना महोली जनपद सीतापुर तथा जिला अस्पताल सीतापुर में उपचार के दौरान विजय कुमारी पत्नी रामसहाय निवासी सिमरा नारायणपुर थाना मैगलगंज जिला लखीमपुर खीरी की मृत्यु हो गई।

जबकि 4 लोग घायल हुए है। रामसहाय पुत्र पन्नालाल निवासी सेमरा नारायणपुर थाना मैगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी नागेश्वर पुत्र रामसहाय प्रदीप कुमार पुत्र रामसहाय निवासी सिमरा नारायणपुर थाना मैगलगंज लखीमपुर खीरी वह हरिप्रसाद पुत्र मसूर लाल निवासी बिलालपुर थाना शाहाबाद जिला हरदोई जिनका उपचार जिला अस्पताल सीतापुर में चल रहा है। पुलिस ने घायलों की हालत नाजुक देखते हुए। चारों लोगो को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा पहुंचाया गया। जहा पर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर कामरान के द्वारा चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान घायलों में राम सहाय की पत्नी भी शामिल है। वैन में सवार लोग राम सहाय के परिजन व रिश्तेदार थे।

घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। टक्कर मारने वाली कार के सवार लोग कार छोड़कर मौके से फरार हो गए।कमलापुर थानाध्यक्ष सतीश चंद्र  ने बताया। कि सड़क दुर्घटना में वैन सवार लोगो में तीन की की मौत हो गई है और अन्य चार घायल हुए है। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है तथा शवों को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है  मौजूद दोनों गाड़ियों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। क्षेत्राधिकारी सिधौली यादवेंद्र यादव ने बताया। की मामले की जांच करके आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.