New Ad

सावधान! कहीं आपकी सेहत ना बिगाड़ दे एक्सपायरी कोल्डड्रिंक

0 138

अमेठी : गर्मी का सीजन देखते हुए दुकानदारों ने लाखों रुपये के शीतलपेय, पेठा सहित चिप्स व बिस्किट का स्टॉक कर लिया था। लेकिन कोरोना के चलते घोषित किए गए लॉकडाउन से बीते माह में बंद रही दुकानों में रखा स्टॉक एक्सपायर हो गया है। इस नुकसान की भरपाई के लिए दुकानदार अब कथित तौर पर एक्सपायरी माल को ठिकाने लगा रहे हैं

चर्चा है कि जिले के मुसाफिरखाना बाजार व आसपास के क्षेत्रों में एक्सपायरी कोल्डड्रिंक की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है, जिससे लोगों के बीमार होने की संभावनााएं बढ़ गई है। जिम्मेदार लोग इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। प्रशासन की अनदेखी के कारण दुकानदार एक्सपायरी माल को खपाने में लगे हैं। लॉकडाउन के चलते दुकानें बंद रहने से स्टॉक में रखी सामग्री दुकानदारों के गले पड़ गई और एक्सपायर हो गई। नुकसान से बचने के लिए अधिकतर दुकानदार बाजार खुलने के साथ ही इस सामग्री को बेचने में लगे हुए हैं

नाम न छापने की शर्त पर एक जागरूक युवक ने बताया कि सोमवार को उसे मुसाफिरखाना बाजार में दुकानदार ने एक्सपायरी डेट की कोल्डड्रिंक दी और जब उसने कोल्डड्रिंक के बोतल पर प्रिंट डेट देखी तो वह चौंक गया और उसने तुरंत दुकानदार से इस सम्बंध में शिकायत की। मामला चाहे जो भी हो लेकिन जिम्मेदार विभाग और अधिकारियों को समय-समय पर कोल्डड्रिंक बिकने वाली दुकानों पर छापेमारी करनी चाहिये। वहीं जब इस मामले में उपजिलाधिकारी मुसाफिरखाना से बात की गई तो उन्होंने बताया कि आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.