New Ad

पहचान छिपाकर शादी करने पर मुकदमा दर्ज

0 141

अलीगढ़ : पहचान छिपाकर शादी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी अफजल निवासी कुमारी थाना चंदपा, जिला हाथरस के खिलाफ थाना लोधा में मुकदमा दर्ज किया है। छत्तीसगढ़ के जिला जशपुर की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि दो वर्ष पहले दिल्ली में आरोपी ने अपना नाम अशोक राजपूत बता कर उससे मंदिर में शादी की थी।शादी के बाद कहीं से भी उसके पति ने यह जाहिर नहीं होने दिया कि वह दूसरे धर्म का है। दो वर्ष बाद पति उसे अपने गांव ले गया, तब हकीकत सामने आई। इस मामले में पुलिस ने धारा 323, धारा 3, धारा 5, उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश 2020 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपी मूल रूप से हाथरस का रहने वाला है। वर्तमान में लोधा क्षेत्र में रह रहा है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.