New Ad

निष्क्रांत संपत्ति पर अवैध कब्जेदारी के लिए दर्ज हुआ था दोनों पर केस

0

 

उत्तर प्रदेश : के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर शिकंजा कसता जा रहा है। सोमवार को मुख्तार के दोनों बेटे उमर व अब्बास अंसारी लखनऊ के हजरतगंज कोतवाली पहुंचे। जहां उनसे पूछताछ जारी है। बता दें कि उमर व अब्बास के खिलाफ पिछले साल अगस्त माह में डालीबाग में जालसाजी और साजिश कर जमीन पर अवैध करने का केस दर्ज किया गया था। तब से दोनों फरार चल रहे थे। पुलिस ने 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। कहा जा रहा है कि हाईकोर्ट से दोनों ने कोर्ट से अरेस्ट स्टे ले रखा है। पुलिस इधर मुख्तार अंसारी के दोनों बेटों की गिरफ्तारी के लिए दबिश देने का दावा करती रही, उधर हाल ही में बड़े बेटे अब्बास अंसारी ने जयपुर में जाकर भव्य समारोह कर शादी कर ली।

 

पुलिस को भी इसकी जानकारी तब हुई थी, जब सोशल मीडिया पर फोटो सामने आई।हजरतगंज थाना क्षेत्र के डालीबाग में मुख्तार अंसारी ने अवैध रुप से जमीन पर कब्जा कर एक टॉवर (बहुमंजिला बिल्डिंग) का निर्माण कराया था। बीते साल अगस्त माह में पुलिस ने टॉवर को ढहा दिया था। साथ ही लेखपाल की तहरीर पर आईपीसी की धारा 120बी, 420, 467, 468, 471 और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3 के तहत केस दर्ज किया गया था। केस दर्ज होने पर पुलिस ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद दोनों पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इस दौरान दोनों ने हाईकोर्ट से अरेस्ट स्टे ले लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.