
पन्ना : जिले में धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण के अनुसार जोएफ पुत्र रफीक निवासी गंधवानी ने धारके दीनदयालपुरम में युवती के घर पर जाकर छेड़छाड़ की। साथ ही उसको जान से मारने की धमकी भी दी, वहीं युवक ने जाति भी छिपाई और दोस्ती करने की कोशिश की। वहीं जोएफ ने भी रिपोर्ट लिखाई है। इसमें उसने बताया कि परिचित युवती के किराए के मकान में ले गया था, तभी वहां पर अज्ञात लोगों ने गाली-गलौच करर मारपीट की। इससे मुझे चोट आई है।