New Ad

कंजरनडेरा से बड़ी मात्रा में अवैध शराब बरामद चार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत

0 174
Audio Player

फतेहपुर : थाना बकेवर पुलिस व आबकारी टीम ने आज थाना क्षेत्र के ग्राम कंजरनडेरा मजरे बेंता में छापामारी कर बड़ी मात्रा में शराब बनाने को उपकरण भठ्ठियां व लहन बरामद करके चार लोगों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया है।थाना बकेवर प्रभारी निरीक्षक जयचंद भारती ने बताया कि आज आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार माथुर व उनकी टीम के साथ थाना क्षेत्र के कंजरनडेरा मजरे बेंता गांव में छापा मारकर 110 लीटर अवैध देसी शराब, चार भठ्ठियां और 11 कुंतल लहन बरामद किया है। बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। इस संबंध में शुघर सिंह पुत्र छोटेलाल, शिव शंकर पुत्र गिल्लू, लखपति पुत्र रामचरण व कंजू सिंह पुत्र मिश्रीलाल निवासी कंजरनडेरा बेंता सहित चार के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

छापामार टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक जयचंद भारती के साथ हो आबकारी निरीक्षक राजीव कुमार माथुर मय टीम, वरिष्ठ उप निरीक्षक कैलाश नाथ, उपनिरीक्षक कमला शंकर यादव, उपनिरीक्षक आदित्य नारायण सिंह, हेड कांस्टेबल देवी शंकर मिश्रा, कांस्टेबल जाहिर ,प्रताप, प्रेमपाल ,महावीर, अंशुल चौधरी, महिला कांस्टेबल ललिता, शाहीन, पूनम व दीक्षा शामिल थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.