New Ad

वसीम उर्फ़ जितेंद्र त्यागी पर पर सआदतगंज थाने में मुक़दमा दर्ज, दोबारा जेल जाना तय

0

लखनऊ: कुख्यात पूर्व चेयरमैन शिया वक़्फ़ बोर्ड मुर्तद वसीम जो अब जितेंद्र नारायन सिंह त्यागी हैं, के खिलाफ सआदतगंज थाने में केस दर्ज हुआ है। लखनऊ के हाता नूरबेग सआदतगंज की रहने वाली कनीज़ फातिमा ने सआदतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि जितेंद्र त्यागी सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए लगातार नफरती और भड़काऊ बयान दे रहा है, जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ सकता है

और हिंसा भड़क सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इस शर्त पर जमानत दी थी कि वह कोई नफरती भाषण नहीं देंगे, लेकिन वह लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए सांप्रदायिक सौहार्द खराब करने की कोशिश कर रहा हैं। इस शिकायत पर सआदतगंज थाने की पुलिस ने संगीन धाराओं

153A,295A,500,504,505(2),509,67 के तहत मुक़दमा दर्ज कर लिया है। इस मुकदमे के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि वसीम मुर्तद की ज़मानत रद्द हो सकती है और उसे किसी भी वक़्त कोर्ट के ज़रिये दोबारा जेल भेजा जा सकता है। ज्ञात रहे कि वसीम को हरिद्वार में  हेट स्पीच के मामले में पुलिस ने मुक़दमा दर्ज करके गिरफ्तार किया था, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें सशर्त जमानत देते हुए आदेश दिया था

की वो किसी भी तरह की हेट स्पीच नहीं देंगे। खासतौर पर मीडिया और सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयान देने से परहेज़ करेगा, लेकिन वसीम लगातार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन कर रहा हैं, जिस पर सआदतगंज थाने में उनके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.