
हमीरपुर: राठ तहसील में हथबंदी के नाम किसान से रिश्वत लेते कानूनगो मनोज कुमार सिंह को बांदा से आई एंटी करप्शन की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी तहसील के बाहर शाम 7 बजे हुई ,जहां किसान ने कानूनगो को रिश्वत देने को बुलाया था। रात 9 बजे तक टीम कानूनगो को लेकर कोतवाली में थी। राठ तहसील के परा गांव निवासी शिकायतकर्ता प्रमोद कुमार ने बताया कि उनके खेतों की हथबंदी होनी है। वह इसके लिए तहसील के चक्कर लगा रहा है। हथबंदी की फाइल तहसील के कानूनगो मनोज कुमार सिंह के पास आकर अटक गई थी। प्रमोद के मुताबिक काम करने के एवज में कानूनगो ने उसे 3500 रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत के चक्कर में उसके काम को लटका कर रखा गया था। प्रमोद ने बताया कि उसने 19 अगस्त को बांदा में एंटी करप्शन टीम से कानूनगो की शिकायत की थी। बांदा से आई एटी करप्शन टीम ने मनोज कुमार को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। शाम जब कानूनगो मनोज कुमार तहसील से घर लौट रहा था,तभी बीच रास्ते में प्रमोद ने उसे रोक लिया। दोनों में काम की बातें होने लगी। और प्रमोद ने एंटी करप्शन टीम द्वारा दिए गए 3500 रुपए जैसे ही कानूनगो दिए वैसे ही टीम ने उसे दबोच लिया। टीम के प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार, निरीक्षक साबिर अली, कांस्टेबल नरेंद्र कुमार आजाद, देवेंद्र, शिव कुमार व शारदा थे।