लखनऊ : कोरोना संकट के बीच सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (सीबीएसई) ने भी सोमवार को 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। सीबीएसई ने इस बार टाॅपरर्स के नामों का ऐलान नहीं किया है। सीबीएसई की 12वीं में इस बार सफल होने वाले स्टूडेंट्स का आंकड़ा 88.78 फीसद है। इसके साथ ही लाखों बच्चों व अभिभावकों का इंतजार भी खत्म हो गया। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने सीबीएसई 12वीं के नतीजों का एलान किया। परीक्षा परिणाम http://cbseresults.nic.in पर देखे जा सकता है
केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। केन्द्रीय मंत्री ने इस मौके पर सफल छात्रों, अभिभावकों व शिक्षकों को भी बधाई दी। कहा कि छात्र का स्वास्थ्य और शिक्षा की गुणवत्ता ही हमारी प्राथमिकता है। सीबीएसई बोर्ड में इस बार भी लड़कियां लड.कों से आगे रहीं। इस बार 92.15 फीसदी लड़कियां सफल हुई हैं, वहीं 86.19 लड़कों को सफलता मिली है। बोर्ड की बात करें तो इस बार 97.67 पासिंग परसेंटेज के साथ त्रिवेंद्रम बोर्ड ने सबसे अच्छा प्रदर्शन किया है। जबकि पटना बोर्ड का पासिंग परसेंटेज सबसे कम (74.57) रहा।
पिछली बार के मुकाबले इस बार 5.38 प्रतिशत ज्यादा बेहतर
इस बार सीबीएसई 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 30 मार्च के बीच हुई थीं। जिनमें कुल कुल 11 लाख 92 हजार 961 छात्र बैठे थे। इनमें से 10 लाख 59 हजार 80 सफल हुए हैं। कोरोना से प्रभावित इस शैक्षिक सत्र में सीबीएसई 12वीं का रिजल्द पिछली बार के मुकाबले 5.38 प्रतिशत ज्यादा है। कोरोना और लाॅकडाउन के चलते इस बार परीक्षा परिणाम जारी होने में दो महीने से ज्यादा का विलंब हुआ है। पिछले बार सीबीएसई बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम 2 मई को जारी कर दिया था