सीडीओ ने उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में अनुपस्थित पाये गये 34 कार्मिकों का एक दिन का वेतन किया बाधित
देवरिया; मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने शुक्रवार को पूर्वान्ह्न 10.47 बजे समस्त विकास खण्डों से व्हाट्सअप के माध्यम से उपस्थिति पंजिका मंगाकर कर्मचारियों की उपस्थिति की जाँच की, जिसमें विकास खण्डवार 34 अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। उन्होंने अनुपस्थित कार्मिकों का आज का वेतन/मानदेय बाधित किया है तथा संबंधित खण्ड विकास अधिकारीगण को निर्देशित किया है कि वे अनुपस्थित कर्मचारियों का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपनी संस्तुति सहित स्पष्ट आख्या 05 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करें।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा है कि बार-बार उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण के दौरान इतने अधिक संख्या में ब्लाक स्तरीय कर्मचारियों का अनुपस्थित पाया जाना यह स्पष्ट करता है कि खण्ड विकास अधिकारियों का अपने अधीनस्थ कर्मचारियों पर नियंत्रण नहीं है। इस संबंध में संबंधित खण्ड विकास अधिकारीगण भी अपना भी स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें और इसके पूर्व के निरीक्षणों में उपरोक्त अनुपस्थित कर्मचारियों में से कौन-कौन से अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये थे और उनके विरूद्ध आपके द्वारा क्या कार्यवाही की गयी है, अपने स्पष्टीकरण में उल्लेख करें।
अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारी के विवरण में उन्होंने बताया है कि ब्लाक भाटपाररानी से टीए व्यास नाथ राय, ब्लाक भटनी से टीए वृजेश सिंह व कमलेश भारती, ब्लाक सलेमपुर से व0सहा0 सुरेन्द्र कुमार गौतम, मनोज यादव, बीटी अभय करण यादव, टीए श्रुतिदेव तिवारी, सुधाकर पाण्डेय, अरूण शर्मा, अरूण कुमार तिवारी, अमरजीत, ब्लाक बनकटा से टीए शैलेश शर्मा, आनन्द प्रकाश गुप्ता, व0सहा0 चन्द्र प्रकाश सिंह, ब्लाक भलुअनी से टीए रामचन्द्र यादव, ब्लाक पथरदेवा से टीए शिवाकान्त मणि त्रिपाठी, ब्लाक रामपुर कारखाना से ए0पी0ओ0 निमित सिंह, टीए सुनील नाथ तिवारी, सिद्धेश्वर प्रसाद गुप्ता, बी0एम0एम0 दीपमाला, राम नारायण, क0आपरेटर(एनआरएलएम)
अभिषेक कुमार उपाध्याय, बी0टी0ए0 प्रेम प्रकाश तिवारी, ब्लाक भागलपुर से बीएमएम विकास कुमार मिश्र, एपीओ देवेन्द्र प्रताप सिंह, टीए संतोष पाण्डेय, स0वि0अ0(पं0) धीरेन्द्र सागर, ब्लाक देसही देवरिया से लेखाकार रघुनाथ यादव, ब्लाक बरहज से टीए सुरेश चन्द्र शर्मा, ए0डी0ओ0(ए0जी0) देवेन्द्र आनन्द सिंह, ब्लाक रुद्रपुर से टीए दीपचन्द्र गुप्ता, शिवदत्त यादव, सुरेन्द्र प्रसाद, सतीश सिंह अनुपस्थित पाये गये।