New Ad

मिलजुलकर आपसी सौहार्द के साथ मनायें होली का त्यौहार

0

बांदा : होली की हुड़दंग में खुशियां काफूर न हों, होली की आड़ में कोई चुनावी रंजिस न निकाले इसके लिए पुलिस पूरी संजीदगी और मुस्तैदी से काम ले रही है। थाने में सीओ सदर सत्यप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता में पीस कमेटी की मीटिंग बुलाई गई।

सीओ सदर सत्यप्रकाश शर्मा ने शांति पूर्ण ढंग से होली के पर्व को मनाने की अपील करते हुए कहा कि होलिका दहन के स्थान पर ही होली जलाएं, होलिका दहन के लिए कोई नया स्थान न बनाएं, केमिकल युक्त रंगों का प्रयोग न करें, कीचड़ आदि डालने या लगाने से शरीर और कपड़ा खराब होता ही है, विवाद होने की आशंका ज्यादा रहती है।

दुनिया बदल रही है कीचड़, पेण्ट, कोयले आदि के बजाय अबीर गुलाल लगाकर प्रेम का संदेश दें। मतगणना के बाद कोई मतभेद नही होना रह जाना चाहिए। साथ ही होली की आड़ में हुड़दंग करने, आपसी चुनावी रंजिस निकालने, विवाद करने वालों पर कार्यवाही करने की बात कहते हुए खबर दार भी किया। हेल्मेट का प्रयोग करने, सीट बेल्ट बांध कर गाड़ी चलाने की बात कही।

इस दौरान इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह, कुरसेजा चैकी प्रभारी केडी त्रिपाठी, एसआई रमा शंकर तिवारी, पवन कुमार, शिवपूजन सरोज, जयनंदन के अलावा पूर्व ब्लॉक प्रमुख शंकर सिंह परिहार, प्रबंधक मनोज कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फ़ौजी, पूर्व चेयरमैन ब्रजेश पटेल, फार्मासिस्ट असगर खान, व्यापार मण्डल अध्यक्ष राहुल गुप्ता, उपाध्यक्ष दीपू सोनी, कोषाध्यक्ष विनोद गुप्ता, जौहरपुर प्रधान धर्मेंद्र सिंह परमार, पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा रमेश पांडेय, तेरही माफी प्रधान जयकरन वर्मा, भिड़ौरा प्रधान शिवनायक सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.