
कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी ने ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई शपथ
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर किए श्रद्धा सुमन अर्पित
अमेठी : जिलाधिकारी अरुण कुमार ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण कर उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता व अहिंसा का संकल्प दिलाया। इसके उपरांत उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके सपनों को साकार करने के लिये सभी से आह्वान किया। इस अवसर पर गांधी जी का प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम का गायन किया गया
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी में सभी को शुभकामनायें देते हुये कहा कि गांधी जी ने सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजादी दिलाई। राष्ट्र की सामाजिक व आर्थिक मजबूती के लिये उन्होंने कुरीतियों व भेदभाव को दूर करने, सर्वधर्म सम्भाव, मानवता की सेवा करने तथा स्वच्छता बनाये रखने पर विशेष बल दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि देशभक्ति, ईमानदारी और सादगी के प्रतीक पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी ने जय जवान, जय किसान के नारे से हरित क्रांति लाकर देश को खाद्यान्न में आत्मनिर्भर बनाया। सभी अधिकारी, कर्मचारी एक टीम भावना के साथ पूरी निष्ठा व ईमानदारी से कार्य करें तथा समाज के सबसे गरीब वर्ग को योजनाओ से लाभांवित कराकर सरकार की मंशा को पूरा करें। सकारात्मक रहकर अपने दायित्वों को निभायें। बुराइयों से दूर रहें, व्यवस्था का दुरूपयोग न करें
अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने महापुरूषों को नमन करते हुये कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलनों में गांधी जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सरकार की मंशा योजनाओं के माध्यम से जनजन को जोड़कर गरीबों को लाभांवित करना है। सभी का दायित्व है कि योजनाओं के यथार्थ को धरातल पर लागू करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुधीर रुंगटा, उपजिलाधिकारी गौरीगंज संजीव कुमार मौर्या सहित अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये। गोष्ठी में उक्त के अतिरिक्त वरिष्ठ कोषाधिकारी आलोक राजवंशी, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राकेश कुमार, तहसीलदार घनश्याम भारती, नायब तहसीलदार सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।