उप्र कब्रिस्तान बचाओ समिति का हुआ गठन
बाराबंकी : भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव की नई पहल से जनपद में हड़कंप मच गया। जो कोई सुन रहा है यकीन नहीं कर रहा है। आखिर ऐसा किया है हम आपको बताते है। हमेशा विवादित बयान देने से चर्चा में रहने वाले रंजीत बहादुर ने मुसलमानों की कब्रिस्तान बचने की मुहिम चलाई। चेयरमैन शशी श्रीवास्तव ने उपजिलाधिकारी अभय पांडेय को पत्र लिखकर माग की है कि शहर के कब्रिस्तान की जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर विवाद होता रहता है। इसके लिये अल्पसख्यक आयोग के अध्यक्ष व उनके प्रतिनिधि के मौजदूगी में शहर की कब्रिस्तान कमरियाबाग, शिया कर्बला, बेगमगंज सुन्नी कर्बला, मोहरीपुरवा, नवगजापीर, पैसार, आलापुर, मझलेपुर की पैमाईश करवाई जाये ताकि किसी तरह की कोई विवाद न हो।
रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने उत्तर प्रदेश कब्रिस्तान बचाओ समिति गठित की है। रंजीत बहादुर श्रीवास्तव समिति के संरक्षण और देवेन्द्र प्रताप सिंह ष्ज्ञानूष् को प्रदेश अध्यक्ष पंकज मिश्रा को महामंत्री बनाया है। भाजपा के कट्टर हिन्दू नेता रंजीत बहादुर श्रीवास्तव किसी ना किसी अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते है। रंजीत बहादुर श्रीवास्तव मुसलमानों के खिलाफ हमेशा विवादित बयान को लेकर बवाल मंच जाता है।
श्रीवास्तव ने प्रशासन से माग की है कि कब्रिस्तान पर दंबगो द्वारा अवैध कब्जा किया जा रहा है जिसको तत्तकाल रोका जाये। उन्होंने ये भी कहा कि शिया समुदाय की कर्बला जो 11 बीघा थी लेकिन कुछ लोगो ने धोखे कर्बला की जमीनो को बेचा गया। वर्तमान में कर्बला की जमीन 5 बीघा ही रहे गई है। इसकी भी जांच कराई जाये और कर्बला की जमीन पर बने अवैध मकानों को जमींदोज किया जाये ताकि कब्रिस्तान व कर्बला की जमीनो को बचाया जाये।