New Ad

रोज़गार प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को दिया गया प्रमाणपत्र

0 20
सोनभद्र/रेणुकूट हिण्डाल्को प्रबंधन द्वारा रेणुकूट उपनगरीय बस्ती एवं दुद्धी तहसील के निवासियों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए कई सकारात्मक प्रयास किए जा रहे है। इसी क्रम में रेणुकूट एवं दुद्धी तहसील के 12 युवाओं को हिण्डाल्को रेणुकूट द्वारा संचालित हिण्डाल्को स्कूल ऑफ एक्सिलेंस में कौशल प्रशिक्षण के अंतर्गत प्लम्बिंग कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया जिसके अंतर्गत उन्हें सैद्धान्तिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण कुशल प्रशिक्षकों द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण पूर्ण होने पर सभी 12 युवाओं को हिण्डाल्को प्रमुख  एन.  नागेश, मानव संसाधन प्रमुख  जसबीर सिंह एवं प्रोजेक्ट हेड  विनोद ठाकुर द्वारा प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। प्रशिक्षणार्थियों को सम्बोधित करते हुए  नागेश ने कहा कि हम सभी एक जैसे ही होते है लेकिन अपनी कौशल एवं क्षमता का पूर्ण उपयोग करके हम अपने जीवन में आगे बढ़ते है। आप सभी इस प्राप्त कौशल द्वारा अपने जीवन में खूब आगे बढ़े यही कामना करता हूं।  जसबीर सिंह ने प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को अपनी शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रोजेक्ट हेड  विनोद ठाकुर ने कहा कि आपके द्वारा प्राप्त इस कौशल का आजके बाजार में काफी मांग है और इससे आप जीवन के नये आयाम को जरूर छुयेंगे। कार्यक्रम के अंत में हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस दौरान हिण्डाल्को प्रशिक्षण एवं विकास विभाग के विभागाध्यक्ष  हेमराज,  सुरक्षा प्रमुख कर्नल (से.नि.) संदीप खन्ना तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.