चोपन /सोनभद्र स्थानीय नगर पंचायत के गौरव नगर व छठ घाट पर लोगों की मांग को देखते हुए इंटरलांकिग सड़क व ओपन जिम का शिलान्यास शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष फरीदा बेगम ने किया। वहीं अध्यक्ष ने कहा कि नगर के हर वार्ड का विकास उनकी प्रथम प्राथमिकता रही है। कम समय मे ही जितना कार्य हो सका उतना नगरवासियों के लिए समर्पित किया। नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्डों में बिना भेदभाव के विकास को प्राथमिकता दी गई तथा अभी और भी बहुत से विकास कार्य नगर में चल रहे हैं जिसका जल्द ही लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया जाएगा। आगे कहा कि कोरोना काल के बाद हम सभी को यह समझ आ गया है कि अच्छी सेहत सबसे जरूरी है। तन में रोग प्रतिरोधक क्षमता के विकास के लिए योग, व्यायाम आवश्यक है। इसीलिए सरकार सभी उद्यानों में ओपन जिम लगा रही है।”उन्होंने ओपन जिम के निर्माण हो जाने के पश्चात कॉलोनीवासियों से प्रतिदिन नियमित रूप से व्यायाम करने का आग्रह भी किया। इस मौके पर सभासद राजन जायसवाल,सभासद मोजिब आलम, चंद्रावती देवी,जीतू सिंह,रामगुल्ली खरवार,एम.पी. सिंह, मैनेजर शर्मा, राजू सर, अनीश अहमद, जसवंत सिंह,बाबूलाल,विजय गुप्ता,रोबिन सिंह,रंजीत पासवान इत्यादि लोग मौजूद रहे।