New Ad

हसनगंज में विद्यालय प्रशासन समिति के अध्यक्ष और ग्राम प्रधान सभा का आयोजन किया गया

0
उन्नाव: Chairman of School Administration Committee and Gram Pradhan Sabha organized in Hasanganj हसनगंज में विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष व ग्राम प्रधान की सभा का आयोजन किया गया,जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मोहान विधानसभा विधायक बृजेश रावत पहुचे। खण्ड शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार सिंह व शिक्षक रविन्द्र कुमार सिंह ने विधायक को प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत किया।  विधायक बृजेश रावत ने सभा मे मौजूद लोगों को संबोधित किया।  उन्होने बताया कि शिक्षा के बिना हमारा जीवन अधूरा है,बिना शिक्षा के उज्ज्वल भविष्य की कामना करना निरर्थक है। हमारी संस्कृति में मोटे अनाज को प्राथमिकता दी गयी है,हमारे बुजुर्ग मोटे अनाज खाकर ही स्वस्थ और तंदुरुस्त रहते थे। जड़ी बूटियों का भी महत्व रहा है।आज के समय मे हम आर्गेनिक खेती से कोसो दूर हैं।अनाज फल और सब्जियों की अच्छी पैदावार के लिए हमने कई तरह के कीटनाशक दवाओं व अन्य रासायनिक खादों का उपयोग कर रहे है जिससे हमने अनेको बीमारियों को जन्म दे दिया है।पाश्चात्य सभ्यता को अपनाकर हमने अपनी संस्कृति को कहीं खो दिया है,चाऊमीन, बर्गर,पिज़्ज़ा जैसे फास्टफूड व्यंजनों को अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में शामिल कर लिया है,हमे उससे बचना चाहिए आर्गेनिक खेती को बढ़ावा देना चाहिए। उन्होने भाजपा सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा कि हमारी सरकार ने तमाम ऐसी योजनाएं चलाई हैं जिससे किसानों व गरीबों तक विकास के साथ साथ आर्थिक लाभ भी पहुंच रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.