कानपुर : शहर की चकेरी थाना पुलिस को 72 घंटे में बड़ी सफलता हासिल हुयी है। डीआईजी के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए इस्पेक्टर चकेरी की टीम ने 72 घंटे मे उन 6 युवतियों को विभिन्न जनपदों से बरामद किया है जिनकी गुमशुदगी थाने में परिजनों की ओर से दर्ज करवायी गयी थी। साथ ही आरोपी युवकों की भी गिरफ्तारी की गयी है। पुलिस ने लगातार काम करते हुए सभी को सकुशल बरामद किया है।