
लखनऊ: भारतीय मूल के कनाडाई सांसद चंद्र आर्य कनाडा के अंदर बढ़ती खालिस्तान समर्थक चरमपंंथ को लेकर खुलकर बोलते रहे हैं। उन्होंने कनाडा में हिंदू मंदिरों के ऊपर हुए हमलों को लेकर तीखा प्रतिरोध जताया है। जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की घोषणा के बाद चंद्र आर्य ने पीएम पद की रेस में उतरने का ऐलान किया है।
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Justin Trudeau) अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। अब देश को अपने नए सरताज की तलाश है। कनाडा में काफी सियासी उठा-पटक चल रही है। जस्टिन के इस्तीफे के बाद, लिबरल पार्टी के नेतृत्व को लेकर चुनावी दंगल शुरू हो चुका है।
भारतीय मूल के चंद्र आर्य ने भी अपनी किस्मत आजमाने का ऐलान किया है। आर्य ने लिबरल पार्टी के नेतृत्व के लिए चुनाव लड़ने की घोषणा की है। चंद्र आर्य हो सकते है कनाडा के प्रधानमंत्री ।