New Ad

जे0 पी0 एस0 फाउंडेशन के द्वारा संचालित विद्यालय में चौरी चौरा महोत्सव एवं प्रभात फेरी

0 154
Audio Player

 हरचंदपुर/रायबरेली :  जे0पी0एस0 फाउंडेशन के द्वारा संचालित विद्यालय विवेकानंद इंटर कॉलेज, प्रेमा नगर नहर कोठी, इचौली,रायबरेली  में शासन द्वारा चौरी चौरा महोत्सव  2021 के उपलक्ष में गिनीज बुक में रिकॉर्ड बनाने हेतु विद्यालय की 17 बालिकाओं द्वारा वंदे मातरम गायन वीडियो शासन की लिंक पर अपलोड की गयी तथा 3 शिक्षक/ शिक्षिकाओं की भी वीडियो शामिल की गयी ।   वीर शहीदों के लिए छात्र व छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी का आयोजन किया गया प्रभात फेरी विद्यालय से छोटकवा खेड़ा, रामपाल खेड़ा, देवरिया, सुभाष खेड़ा, राजाखेड़ा व इचौली आदि गांव से होते हुए विद्यालय में समापन किया गया । प्रभात फेरी के दौरान पूरा क्षेत्र इंकलाब जिंदाबाद के गगनभेदी नारों से गुंजायमान हो उठा।

तत्पश्चात 11:00 बजे से बच्चों को चौरी चौरा महोत्सव से सीधा प्रसारण लाइव टीवी के माध्यम से दिखाया गया । इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रांगण में शीतला बक्स  सिंह (अध्यक्ष जेपीएस डिग्री कॉलेज), दिलीप सिंह (उप प्रबंधक जेपीएस डिग्री कॉलेज),देवराज सिंह (प्राचार्य जेपीएस डिग्री कॉलेज), पवन सिंह (प्राचार्य विवेकानंद इंटर कॉलेज)  समस्त छात्र/छात्राएं, शिक्षक/ शिक्षिकाएं व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.