New Ad

सीएचसी अधीक्षक ने फीता काटकर किया निःशुल्क नेत्र चिकित्सा कैम्प का उद्घाटन

0

बिलग्राम : राष्ट्रीय अन्धता निवारण समिति के आदेशानुसार निःशुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर बिलग्राम जनपद हरदोई के कैम्प स्थान एसडीएम कोर्ट के सामने जनपद हरदोई मार्ग पर स्थित डॉ सतीश चंद्र दीक्षित हॉस्पिटल में नेत्र रोग से सम्बंधित मरीज़ों के जांच के साथ भर्ती 13 व 14 नवम्बर को शुरू होगी ।जिसकी शुरुआत पूजन अर्चन के साथ सीएचसी बिलग्राम अधीक्षक डॉ विनीत तिवारी ने कैम्प कार्यालय का फीता काटकर किया।इस अवसर पर हॉस्पिटल प्रबंधक डॉ शैलेश दीक्षित के साथ प्रेम प्रकाश श्रीवास्तव के साथ कई अन्य लोगों द्वारा ऑपरेशन कराने वाले मरीजों व उनके परिजनों को फल वितरण किए।मरीज़ों की भर्ती व ऑपरेशन दिनांक 14 नवम्बर को किया जाएगा।

ऑपरेशन मोतियाबिंद के बिना टांका व बिना चीरा फेको लेंस विधि द्वारा दिनाँक 14 नवम्बर 2021 को कानपुर के प्रसिद्ध नेत्र सर्जन मनीष त्रिवेदी (MBB,MS) कानपुर व डॉ दीपमाला (MBBS,MS)सीतापुर,डॉ टी खान (MBBS,MS)अलीगढ़ मेडिकल कालेज करेंगे। इस दौरान डॉक्टरों के पैनल में डॉ शैलेश दीक्षित(BDS),डॉ सुधीर दीक्षित(MBBS,MS)नेत्र गुरसहायगंज,डॉ प्राची दीक्षित(BHMS महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, चिकित्साधिकारी)भी मौजूद रहेंगे जो मरीजों की हरसंभव मदद करेंगे।कैम्प में मरीजों को लैंस,ऑपरेशन,चश्मा व बिस्तर की सुविधाएं निःशुल्क उपलब्ध होंगी।यह जानकारी अस्पताल के प्रबंधक डॉ शैलेश दीक्षित ने दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.