फतेहपुर : क्षेत्र की एक ग्राम पंचायत मे प्रधान मंत्री आवास योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ गई ।ग्राम पंचायत के प्रधान के रसूक के चलते विकास खंड स्तर पर ही ग्राम प्रधान के कार्यों का निरीक्षण कागजों पर ही कर लिया जाता हैं। ग्राम पंचायत मे अपात्रों को आवास का दुबारा भी लाभ दिया गया जबकी कुछ ऐसे गरीब भी है जो झोपडी मे ही गुजारा करने को मजबूर हैं। विकास खण्ड फतेहपुर चौरासी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पेशारी मे ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की आपसी मिलीभगत से अपात्रों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया। जबकि ग्रामपंचायत में वास्तविक पात्र लाभार्थी झोपडी ही गुजारा करने को मजबूर हैं
ग्रमीणों की माने तो ग्रामपंचायत में बड़े खेतिहर किसान जिनके पास ट्रेक्टर आदि सब कुछ है उन्हें भी सांठ गांठ कर आवास का लाभ दिया गया ।बताते चलें ग्रामपंचायत में कुछ लाभर्थियो को दुबारा योजना का लाभ दिया गया।वहीं ग्रामपंचायत निवासी राकेश पुत्र ईश्वरदीन सुरेश पुत्र ईशवर दीन सुनील पुत्र श्रवण जैसे कई ग्रामीण है जो टूटी फूटी झोपडी मे रहकर अपना गुजारा कर रहे है।
प्रधानमंत्री आवास योजना से अब तक वंचित रखे गये ग्रामीणों ने बताया कि इन लोगो ने ग्रामप्रधान तथा ग्रामविकास अधिकारी से कई बार कहा तो उन्हें हर बार यही कहकर टहला दिया जाता है कि आवास आ जायेगा लेकिन ग्रामपंचायत में योजना से वंचित वास्तविक ग्रामीणों के अब तक सूची मे नाम ही नही है।योजना से वंचित ग्रामीणों ने दबी जबान आरोप लगाया कि इन लोगो ने ग्रामप्रधान व ग्रामविकास अधिकारी की आवश्यकताओं की पूर्ति नही की जिसकी वजह से आज तक आवश्यकता के बावजूद योजना से वंचित है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर उनके साथ हुये भेदभाव की शिकायत करने की बात कही है।