New Ad

पुलिसकर्मी की पत्नी को सौंपा 20 लाख का चेक

0 515

रायबरेली: एसपी डॉ.यशवीर सिंह ने आज दिनांक 31.01.2025 को मृतक पुलिस कर्मी (अनुचर) स्व.बुद्दि लाल की आश्रिता धर्मपत्नी राजवती देवी को बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा प्रदत्त 20 लाख रुपए का चेक प्रदान किया। यह धनराशि बैंक ऑफ़ बड़ौदा के पुलिस सैलरी पैकेज खाते के अनुबंध के तहत सेवारत पुलिसकर्मियों की सेवा के दौरान मृत्यु पर दी गयी है।

मृतक बुद्दि लाल की नियुक्ति पुलिस लाइन रायबरेली मे थी जिनकी आसमयिक मृत्यु दिनांक 26.11.2024 को हो गयी थी। एसपी डॉ.यशवीर सिंह, शैलेंद्र सिंह रिजनल मेनेजर बैंक ऑफ़ बड़ौदा रायबरेली एवं ओंकार सिंह मुख्य प्रबन्धक ने मृतक बुद्दि लाल की धर्मपत्नी राजवती देवी को 20 लाख रुपए का चेक प्रदान कर आसमयिक दुखद मृत्यु पर सांत्वना दी गयी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.