New Ad

आज नहीं बरामद हो सका चेहल्लुम का जुलूस इमामबाड़ा के आस पास ड्रोन कैमरा से की गई निगरानी

0 148

लखनऊ : इमामबाड़ा नाज़िम साहब में हुई चेहल्लुम की मजलिस मजलिस को मौलाना कल्बे जव्वाद ने संबोधित किया रकार की गाइडलाइन के अनुसार 100 लोगो मे हुई मजलिस ज नहीं बरामद हो सका चेहल्लुम का जुलूस सरकार द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार अपने-अपने क्षेत्रों के इमामबाड़े में की गई की गई मजलिस कश्मीरी मोहल्ला स्थित प्यारे जानी के इमामबाड़े में मौलाना रजा हुसैन द्वारा एक मजलिस का आयोजन किया गया

जिसको मौलाना फिरोज हैदर ने खिताब किया और बीबी जेनब के मसायब पढ़ें और कर्बला का वाकया बयान किया बात मजलिस के अलम बरामद किए गए इसी तरह मौलाना सैफ अब्बास ने तालकटोरा में एक मजलिस को खिताब किया पहले चेहल्लुम का जुलूस इमामबाड़ा नाजिम साहब बरामद हो कर कर्बला तालकटोरा मैं समाप्त होता लेकिन कोविड-19 के चलते अब की क्षेत्र में सीमित रह

चेहल्लुम पर प्रशासन द्परी तरह मुस्तैद

इमामबाड़ा के आस पास ड्रोन कैमरा से की गई निगरानी जॉइंट कमिश्नर नवीन अरोरा ने मजलिस से पहले छेत्र किया पैदल गश्त इंट कमिश्नर ने डीसीपी पश्चिम,एडिसपी, एसीपीआईपी सिंह सहित वेस्ट जोन के सभी थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी व पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.