New Ad

मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल ने किया मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण।

0 38

लखनऊ: मोहनलालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निरीक्षण। मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल ने किया निरीक्षण।निरीक्षण के दौरान मिली तमाम खामियां। ओपीडी में पुरुष के शौचालय में नहीं है दरवाजा लगाई फटकार।ओपीडी में डॉक्टरों के कमरों में नहीं है पर्दा।अस्पताल में साफ सफाई नही होने के चलते भड़की सीडीओ।महिला विंग वेटिंग हाल में नही लगे एक भी पंखे।मरीजों के परिजनों ने सीडीओ से कि शिकायत।अर्बन सीएचसी के नाम पर खोखली सुविधाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.