New Ad

 मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन

0

 

शुक्लागंज,उन्नाव :  मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन नगर के राजधानी मार्ग स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया। मेले में अलग-अलग एलोपैथिक, आयुर्वेदिक, होम्योपैथिक के डॉक्टरों ने मरीजों का परीक्षण किया गया मरीजों को दवा बांटी गई जिसमे चिकित्सको ने अपना योगदान दिया, वहीं आंगनवाड़ी कार्यकत्री,आशा बहुएं व एएनएम भी मौजूद रही,स्वास्थ्य मेले में आए हुए मरीजो का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइया दी गई,

 

इस दौरान पेट से संबंधित,चरम रोग,खून की कमी,डायबिटीज, टीबी के संभावित मरीज, महिलाओं की समस्या से संबंधित मरीजों को देखा गया। इसके साथ ही बच्चों के टीके लगाये गये,आरोग्य मेले में सीएमओ कैप्टन डॉ. आशुतोष कुमार ने जायजा लिया,जहां मरीज कम देख उन्होंने प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. आशुतोष वाष्र्णेय को मरीजों को जागरूक करने के लिये कहा ताकि वह मुख्यमंत्री जन आरोग्य स्वास्थ्य मेले का लाभ उठा सके,मेले में रोगियों की संख्या एक सौ छब्बीस रही,जिसमें चार गर्भवती महिलाएं,आठ डायबिटीज,ग्यारह चर्म रोगी,चार ह्रदय रोग,तेरह जुकाम व 62 अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों को दवा दी गई,इसके साथ ही चार गोल्डेन कार्ड बनाये गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.