New Ad

मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है-डॉ0  प्रदीप त्रिपाठी

0 162

 

Audio Player

जगदीशपुर अमेठी  : मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है उक्त बातें डॉक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने रानीगंज में कही ।जगदीशपुर विकास खण्ड के अंतर्गत रानीगंज बाजार स्थित प्राथमिक स्वास्थय केन्द्र पर डॉक्टर प्रदीप त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व में शासन के निर्देश पर मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया जहाँ 315 मरीजों की शुगर बीपी मलेरिया टाइफाइड व गर्भवती महिलाओं की जाँच कर उन्हें निःशुल्क दवाओं का वितरण भी किया गया वहीं मेले के दौरान डॉक्टर प्रदीप त्रिपाठी ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप ग्रामीण क्षेत्रों के मरीजों को गाँव में ही अच्छी स्वास्थय सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है इस  मेले में क्षेत्र के रहने वाले गरीब मजदूर व असहाय लोग इसका लाभ उठा रहे हैं

 

यह स्वास्थ्य मेला गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है और आसपास के लोगों  को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ मिल रही है और वहीं पीएचसी थौरी व सरेसर में भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेले का आयोजन किया गया । इस मौके पर रानीगंज फार्मासिस्ट पुष्पेंद्र तिवारी थौरी फार्मासिस्ट दिनेश प्रताप मौर्या रमेश कुमार होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर कुल भास्कर जितेंद्र कुमार यूनानी चिकित्सक डॉक्टर मोहम्मद शोएब डॉक्टर अम्बर रमेश श्रीवास्तव राम सुमेर नूतन सिंह ताबारकुन निशा सुमन शकुन्तला शिव लली सुभाष तिवारी दीप चन्द्र कौशल सहित तमाम मरीज मौजूद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.