New Ad

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट अभिभाषण पर चली चर्चा के जवाब में एक बार फिर विपक्ष को आडे हाथों लिया

0 110

लखनऊ : विधान सभा में बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बजट अभिभाषण पर चली चर्चा के जवाब में एक बार फिर विपक्ष को आडे हाथों लिया। उन्होंने कहाकि 2017 से पहले की सरकार में उत्तर प्रदेश एक बीमारू राज्य था। देश के बीमारू राज्यों में यूपी नम्बर वन था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के सत्तारूढ होने के बाद स्थितियां परिस्थितियां बदली हैं। सरकार की कार्यसंस्कृति से बदलाव लोगों को देखने को मिल रहा है। वित्त मंत्री द्वारा पेश किए गए बजट की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व में पेश किए गए बजटों की तर्ज पर इस बार के बजट की सर्वत्र सराहना हो रही है।

पूर्व प्रशासनिक और वित्तीय सेवाओं से जुडे अधिकारियों और औद्योगिक घरानों ने बजट की भूरि भूरि प्रशंसा की है। कोरोना महामारी के चलते आई दिक्कतों को दूर करने के लिए बजट में बेहतर ढंग से प्रबन्धन किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों का राजनीति से लेना देना नहीं है वे लोग भी बजट की सराहना कर रहे हैं। सरकार द्वारा संचालित महिलाओं एवं बालिकाओं की योजनाओं को और प्रभावी बनाने की गरज से वित्तीय प्रबन्धन किया गया है। पिछले चार साल में सरकार ने जो योजनाएं शुरू की थी वे मील का पत्थर साबित हुई हैं और दूसरे राज्य भी इसका अनुसरण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में सरकार गठन के बाद से जहां परम्परागत उद्योग बढे हैं वहीं निर्यात मे भी इजाफा हुआ है। मुख्यमंत्री ने बजट को समावेशी बजट बताते हुए कहा कि यह एक थीम को आगे लेकर बढ़ा हैं। चारवर्ष के अंदर उत्तर प्रदेश देश में अर्थव्यवस्था के मामले में दूसरा राज्य बन गया है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोबारा सरकार बनने पर अर्थव्यस्था के मामले में यूपी को नम्बर वन बनाएगं

पूर्व सरकारो में बजट ऊंट के मुंह में जीरा हुआ करता था लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। यूपी अब नए भारत का नया उत्तर प्रदेश बन गया है। चारवर्षाे में चालीस लाख लोगों को मकान मिल चुके हैं। तथा बडी संख्या में लोगों को मु्फ्त बिजली के कनेक्शन दिए गए है। अपने जवाब में मुख्यमंत्री विपक्षी दल समाजवादी पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि हाथरस की घटना में जो मुख्य आरोपी सामने आया है उसका सीधा सम्बन्ध समाजवादी पार्टी से है। साथ ही उन्होंने सदन से सवाल किया आखिर हर अपराधी समाजवादी क्यों होता है और समाजवादी अपराधी क्यों होता है। हाथरस कांड की पीडिता खुलेआम समाजवादी नेता का नाम ले रही है। मुख्यमंत्री के इतना कहते ही सदन मेंशोरशराबे की स्थिति उत्पन्न हो गयी। उन्होंने सपा सदस्यों को सलाह देते हुए कहा कि उन लोगो को सच स्वीकारने की आदत डालनी चाहिए। उन्होंने कहाकि पिछले वर्ष आई वैश्विक महामारी से निबटने में सरकार की कार्ययोजना कारगर साबित हुई है। वैक्सीनेशन का जो कार्य प्रदेश मे शुरू हुआ है उसे गति दी जा रही है यह मानने में गुरेज नहीं है कि कोरोना से प्रदेश ही नहीं राजस्व के साथ आमजनमानस भी प्रभावित हुआ है

उन्होंने कहा कि बजट में भविष्य को देखते हुए योजनाओं परियोजनाओं को शुरू और संचालित करने का प्राविधान रखा गया है। मुख्यमंत्री ने कहाकि गुरूकुल की परम्परा को पुनर्जीवित करने के लिए संस्कृत विद्यालयों में जब तक स्थाई टीचरो की भर्ती नही होती है तब तक इन विद्यालयों में संविदा मे संस्कृत टीचर रखे जाएगें। उन्होंने कहा कि 2017 के विधानसभा चुनाव के पहले हम संकल्प पत्र लेकर आए थें जिसका कोई विकल्प नहीं होता है। यह लोककल्याण और जनकल्याण का होता है जिसे एक बार संकल्प करते है उसका क्रियान्वयन करना ही होता है जबकि विपक्षी दल केवल घोषणा करते हैं जो उनके ओर उनके परिवार के लिए होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की उच्च शिक्षा को बुंलदी पर ले जाने के लिए हर मंडल मे एक राज्य विश्वविद्यालय की स्थापना कीजाएगी। इसमें ग्रामीण परिवेश के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए एक जिले से दूसरे जिले नहीं जाना पडेगा। उन्होंने कहा कि 200 करोड रूपये की लागत से राजकीय विश्वविद्यालयों की सूरत बदलने जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को भुगतान हमारी सरकार ने सबसे अधिक कराया है। जिन लोगों ने चीनी मिले बंद की है वहीं किसान हितैषी होने की बात कर रहे हैं जबकि हमारी सरकार ने बंद पडी चीनी मिलों को चालू कराने का काम किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 2024 तकशुद्व पेयजल मुहैया कराने का भी काम यह सरकार करने जा रही है। इसके लिए जलजीवन मिशन ग्रामीण योजना के तहत सभी घरो में पाइप से पानी मुहैया कराने के लिए इस बजट में 15 हजार करोड का प्रावधान किया गया है। मौजूदा वित्तीय वर्ष में ंशहरी निकायों मे घरेलू कनेक्शन के साथ सर्वसुलभ जलापूर्ति और शहरों में तरल अपशिष्ट प्रबन्धन की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए 2000 करोड की व्यवस्था की गयी है ंउन्होंने कहा कि महिलाओं के उत्थान और उनको सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं बनाई गयी है। जिसमें प्रदेश में महिलाओं और बेटियों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। बेटियांऔर महिलाओं के चैमुखी विकास के लिए उनकी सुरक्षा शिक्षा स्वावलम्बन सम्मान सेहत को केन्द्रित करते हुए इस वित्तीय बजट से आधी आबादी को प्रोत्साहन मिलेगा।

47

इससे पूर्व इसके पूर्व प्रश्नकाल के दौरान गन्ना विकास मंत्री सुरेश राणा के जवाब से अंसतुष्ट होकर सदन से दो मिनट के लिए वाकआउट किया। सदन में आज ही हाथरस घटना का मुद्दा भी उठाा। जवाब में संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि 25-25 हजार के दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं और मुख्म अभियुक्त जिस पर एक लाख का ईनाम है उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। सदन मंे बजट पर चर्चा बुधवार को भी जारी रही। जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने बढचढकर हिस्सा लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.