लखनऊ:यूपी की कानून व्यवस्था पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान
जो पहले उत्तर प्रदेश की पहचान के लिए संकट थे आज उनके लिए संकट बढ़ रहा है सीएम योगी
पहले हर दूसरे तीसरे दिन दंगा होता था सीएम योगी
2012 से 2017 के बीच में 700 से अधिक दंगे हुए थे सीएम योगी
2007 से 2012 के बीच में 364 के करीब दंगे हुए थे सीएम योगी
2017 से 2023 के बीच यूपी में एक भी दंगा नहीं हुआ सीएम योगी
एक भी जगह कर्फ्यू लगाने की नौबत ही नहीं आने पाई सीएम योगी
उद्यम स्थापित करने का सबसे अनुकूल और अवसर होता है सीएम योगी
अब कोई पेशेवर अपराधी या माफिया किसी उद्यमी को फोनसे डरा धमका नहीं सकता है सीएम योगी
उत्तर प्रदेश बेहतरीन कानून व्यवस्था की गारंटी तो देता है सीएम योगी
पहले यूपी के दो कलंक भी थे सीएम योगी
जहां से गड्ढे दिखाई दे वहां से यूपी की सीमा शुरू होती थी सीएम योगी
हम इंटर स्टेट कनेक्टिविटी को फोर लेन से जोड़ चुके हैं सीएम योगी
यूपी आपकी सुरक्षा के साथ ही आपकी पूंजी की सुरक्षा की गारंटी भी देता है-सीएम योगी
यूपी में बेहतरीन कनेक्टिविटी की व्यवस्था दी गई-सीएम योगी
पश्चिम और बुंदेलखंड को एक्सप्रेस वे के जरिए लखनऊ से जोड़ा गया-सीएम योगी
गंगा एक्सप्रेसवे पर लगातार काम चल रहा है-सीएम योगी
यूपी की कानून व्यवस्था पहले बदतर थी-सीएम योगी
उत्तर प्रदेश दंगों के रूप में कुख्यात था सीएम योगी
आज यूपी में किसी जनपद के नाम से डरने की आवश्यकता नहीं-सीएम योगी