उदी इटावा : मुख्यमंत्री स्कूल सुरक्षा कार्यक्रम के तहत महात्मा गांधी सैनिक इंटर कॉलेज पछॉयगांव के छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन व सुरक्षा का प्रशिक्षण दिया गया, छात्र छात्राओं को मॉडल के जरिए सुरक्षा के बताए उपाय। विकासखंड बढ़पुरा क्षेत्र के ग्राम पछांयगाव मे स्थित महात्मा गांधी सैनिक इंटर कॉलेज में आपदा विभाग की मास्टर ट्रेनर्स श्रीमती सोनी यादव ने छात्रों एवं छात्राओं में आपदाओं के प्रति सजगता और सक्रियता बढ़ाने के लिए इनसे निपटने की बारीकियां बताएं। इस दौरान छात्राओं को मॉक ड्रिल कराकर आगजनी की घटना पर काबू पाना समेत अन्य विषयों की जानकारी दी गई।
दो दिवसीय कार्यक्रम में बच्चों को मुसीबत के समय किन-किन चीजों को स्ट्रेचर बनाकर वह बचाव के अन्य उपकरण को किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं, इसकी जानकारी दी गई। साथ ही अग्निशमन विभाग की टीम ने एलपीजी सिलेंडर से छात्र-छात्राओं को कई प्रकार से आग बुझाने के तरीके बताएं, तथा उसका प्रैक्टिकल भी करके दिखाया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती उमा भदौरिया सहित विधालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।