
मुख्यसचिव ने किया हार्मनी पार्क का उद्घाटन।
लखनऊ न्यूज: घूमने फिरने के शौकीनों व बच्चों के लिये खुशखबरी है. राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण के सीजी सिटी में हार्मनी पार्क विकसित किया गया है. पार्क में वेस्ट मटीरियल से बने आकर्षक स्कल्पचर्स के साथ लाइव म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और स्पोर्ट्स एरिना भी हैं. वेस्ट-टू-आर्ट थीम पर आधारित यह पार्क गुरुवार को शहरवासियों को समर्पित किया गया है.
मुख्य सचिव ने किया उद्घाटन : जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने गुरुवार को एलडीए के सीजी सिटी में विकसित किये गये हार्मनी पार्क का संगीत की धुनों के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर मुख्य सचिव ने कहा कि यह वेस्ट-टू-आर्ट थीम पर आधारित पार्क है. यहां वेस्ट मटीरियल से बने आकर्षक स्कल्पचर्स के साथ लाइव म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट और स्पोर्ट्स एरिना भी हैं. इससे लोग म्यूजिक के साथ फिटनेस का भी लाभ उठा सकेंगे.