चाइल्ड फ्रेन्डली स्कूल में 120 लोगों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
बाराबंकी : बनीकोडर क्षेत्र के ग्राम छंदवल में बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान द्वारा गरीब एवं अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क संचालित चाइल्ड फ्रेन्डली स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं उपचार शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जैन नर्सिंग होम के प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ0 विनय जैन और मेडिकल कालेज के बाल रोग विभाग के डॉक्टर द्वारा 120 बच्चों एवं अभिभावकों का स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक दवाएं वितरित की गई।
कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत बच्चों व अभिभावक ग्रामीणों को अलग अलग समय पर बुलाया गया और आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन करके शिविर में सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में डॉ0 विनय जैन ने कोविड-19 से बचाव के उपाय के साथ ही इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए खान पान और योगा एवं प्राणायाम की जानकारी दी। डॉ0 जैन ने कहा कि बच्चों को खाने से पहले और शौच के बाद साबुन से हाथ धोने मात्र से आधी स्वास्थ्य समस्या कम हो जाती हैं।
अभी ठंढक की शुरुआत है, बच्चो और बुजुर्गों को शुरुआती सर्दी में विशेष सावधानी रखनी चाहिए, सर्दी में कोरोना के संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है इसलिए किसी प्रकार की ढिलाई नही करनी चाहिए। इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक रत्नेश कुमार ने सभी बच्चों एवं अभिभावकों को मास्क वितरित किया और लोगों को कोरोना से बचने के लिए किसी प्रकार की ढिलाई नही करने की नसीहत दी। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य विनोद कुमार, वीरेंद्र कुमार, शिक्षिका वंदना वर्मा, संगीता पाल, सरिता यादव, सीमा सरोज, और जियालाल, सरस्वती देवी, सरोज आदि स्कूल के कर्मचारी व अभिभावक उपस्थित रहे।