New Ad

विद्यालय में बच्चों ने धूमधाम से मनाया क्रिसमस का त्योहार

0

 

टप्पल । कस्बा स्थित नूरपुर रोड पर चंद्रलोक इंटर कॉलेज में सोमवार को क्रिसमस का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इससे पूर्व क्रिसमस पर्व को चित्र बनाकर प्रतियोगिता हुई। विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता के अपनी प्रतिभा दिखाने का भरपूर प्रयास किया।
क्रिसमस पर्व के कार्यक्रम का प्रारंभ आसमान पे गीत से हुआ। इसके बाद विद्यार्थियों ने गीत और नृत्य के साथ मौज-मस्ती भरे पलों में दर्शकों व अन्य विद्यार्थियों, शिक्षकों को भाव-विभोर करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। गीत-नृत्य की श्रृंखला में ‘ठंडी हवा चली है, रात अंधेरी दूर कहीं, जिंगल बेल आदि की प्रस्तुति सराहनीय रही।
चित्र बनाकर लाए विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने पुरस्कार दिया। यहां प्रधानाचार्य लक्ष्मण प्रसाद शर्मा ने प्रभु ईसा मसीह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए आज के परिप्रेक्ष्य में उनके संदेशों की महत्ता का वर्णन किया। कहा कि जिस प्रकार दशहरा, दीपावली, ईद, गुरु पर्व इत्यादि त्यौहार कोई न कोई संदेश देते हैं उसी प्रकार क्रिसमस का त्यौहार भी भाई-चारा, अमन और शांति का संदेश देते हुए हमें सिखाता है कि हम सबको आपस में मिल-जुलकर रहना चाहिए। विद्यार्थियों को क्रिसमस केक का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका सपना ने किया।इस दौरान शिक्षिक याकूब खान,शिक्षिका अखरती, शिक्षका दुर्गेश, शिक्षक गजराज उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.