यूपी : लखनऊ के इमाम बारगाह मकसदे हुसैनी नेपियर कॉलोनी पार्ट 2, ठाकुरगंज में दीनी क्विज कंपटीशन का आयोजन 25 अप्रैल को किया गया इसमें मुख्तलिफ उम्र के बच्चों ने शिरकत की क्विज का आयोजन नमाजे मगरिब के बाद किया गया।
इस क्विज का आयोजन इमामबारगाह में मकसदे हुसैनी की टीम ने किया कोई इसके बाद 11 वर्षीय अली कौसर को प्रथम पुरस्कार, 26 वर्षीय तालिब अली रिजवी को द्वितीय पुरस्कार
और 52 वर्षीय अक़ील अब्बास को तृतीय पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रेसिडेंट मौलाना सायम मेहंदी साहब
यूनिटी कॉलेज के डॉक्टर कल्बे सिबतैन नूरी, मौलाना आसिफ अब्बास और मौलाना हसनैन बकरी साहब के अलावा और भी आलिमे दीन ने शिरकत की और दीन की बुनियाद के बारे में गुफ्तगू की।