
लखनऊ : सेंट्रल पब्लिक स्कूल गढ़ी पीर खान मैं बाल दिवस का आयोजन किया गया । यह आयोजन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
आयोजित किये गये कार्यक्रमों में नीबू रेस, बोरा रेस, खो- खो, कुर्सी रेस और कबड्डी जैसे खेलों में बच्चों ने भाग लिया।
अंत में स्कूल के प्रबंधन डा. मन्सूर हसन ख़ां और मुख्य अतिथि सहाफ़ी शरफ़ुद्दीन खां के कर-कमलो द्वारा बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।
पुरस्कार पाने के बाद सभी बच्चे बहुत प्रसन्न नजर आए।
स्कूल में आयोजित इस रंगारंग कार्यक्रम में आलिमा मन्सूर, हुनैन हसन ख़ां, नावेद, उम्मे कुलसुम, मरियम, सृष्टि सेठ, हाजरा परवीन, सलतनत फ़ातिमा, नूर सबा, हुनैज़ा खान, जन्नत फ़ातिमा, खालिद, रेहान अहमद ,अलफ़िया परवीन आदि ने अभिभावकों का मन मोह लिया।