मैगलगंज खीरी : मैगलगंज क्षेत्र के उच्य प्राथमिक विद्यालय नयागांव में विकास खण्ड पसगवां में उच्य प्रार्थमिक के सभी छात्र छात्राओं को दो दो यूनीफार्म निःशुल्क बितरण किया गया अच्छी गुडवत्ता की यूनीफार्म पाकर सभी बच्चों का चेहरा खिल उठा विद्यालय प्रधानध्यापक विजय मिश्रा प्रधान ओमप्रकाश एवं सहायक अध्यापक अन्जली देवी , रामदास ,व विद्यालय प्रवन्धन सचिव विश्वनाथ सिंह , विपिन दिक्षित , इन्र्द जीत सिंह , सुनील सिंह गांव की कई गणमान्य ब्यक्क्तियो के समक्ष यूनीफार्म बितरण का आयोजन सम्पन्न हुआ