
फतेहपुर : चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं ने सीबीएसई 2020-21 की दसवीं कक्षा के के परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया। छात्र-छात्राओं में खुशी का माहौल दिखाई दे रहा था। बिंदकी नगर के ललौली रोड फरीदपुर मोड़ स्थित चिल्ड्रन पब्लिक स्कूल के सीबीएसई 2020-21 में दसवीं कक्षा के परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया ।
उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सीबीएसई 10वीं कक्षा के छात्रों में प्रदर्शन इस प्रकार रहा शगुन मिश्रा 96.2% अंजलि दो सर 95.4% अंशु पटेल 94.8% अश्विनी गुप्ता 94.8% खान रयान 94.6% कोमल पटेल 94.4% प्रिंस मिश्रा 93.8% जया सिंह 93.6% रजत कुमार 92.4% आशिका सिंह 92% प्रांशु अग्रवाल 91.8% आफ र 90.6% अनामिका 89.6 परिषद नितेश कुमार 89.2% मृदुल सिंह 88.2% तथा सभी 786 1094 परिषद आकांक्षा सिंह चौहान 86.4% आदित्य सिंह 50.4% अक्षर पटेल 85% योगेंद्र गुप्ता 84.5 सत्यम गुप्ता 84 284 परिषद अभय राय 83% मोहित सोनकर 83% वरुण उमराव 82% उबेद खान 81.4% तथा कार्तिक सिंह ने 80.6% अंक प्राप्त किए। इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक सुनील श्रीवास्तव सर प्रबंधक संजय श्रीवास्तव, डायरेक्टर प्राची श्रीवास्तव तथा कार्यक्रम की संचालिका नीता मिश्रा प्राचार्य नितिन तिवारी ने छात्र छात्राओं को तथा शिक्षक शिक्षिकाओं को अच्छे रिजल्ट के लिए शुभकामनाएं दी।