नई दिल्ली : भारत और अमेरिका के बाद चीन के दोस्त पाकिस्तान ने बड़ा झटका दिया है। पाकिस्तान के दूरसंचार प्राधिकरण ने भी चीनी ऐप टिकटाॅक को ब्लाॅक कर दिया है। बताया जा रहा है कि पाक को इस ऐप पर अश्लील कंटेट को लेकर कंपनी से शिकायत थी। वहीं चीनी कंपनी पाकिस्तान सरकार के निर्देश को नहीं मानी। जिसके बाद पाकिस्तान ने टिकटाॅक को बैन करने का फैसला लिया
पाक के सूचना मंत्री शिबली फराज ने पिछले दिनों एक इंटरव्यू में बताया था कि प्रधानमंत्री इमरान खान भी टिकटॉक को बैन करना चाहते हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि इमरान खान की चिंता डेटा सिक्यॉरिटी नहीं। बल्कि देश में फैल रही अश्लीलता है। जिसकी वजह से चीनी ऐप टिकटॉक को बैन करने पर विचार किया जा रहा है
पीएम इमरान खान ने पाकिस्तान टेलिकम्युनिकेशन अथॉरिटी (पीटीए) को आदेश दिया था कि इंटरनेट, सोशल मीडिया और ऐप्स को अश्लीलता से मुक्त किया जाए। पीटीए ने हाल ही में पांच डेटिंग ऐप्स को बैन किया था। जिन पर नग्नता और समलैंगिकता फैलाने का आरोप था
बता दें कि लद्दाख में सीमा विवाद के बीच भारत ने डेटा सुरक्षा और संप्रभुता को खतरनाक बताते हुए टिकटॉक सहित 100 से अधिक चाइनीज ऐप्क को बैन कर दिया था। वहीं इसके बाद अमेरिका ने भी टिकटॉक को बैन कर दिया था। इसके बाद अब पाक ने चीन को बड़ा झटका दिया है