New Ad

चित्रकूट खबर लाइव

0

अद जिलाध्यक्ष ने एससी महिला को दिया धोखा

चित्रकूट : मानिकपुर तहसील के बहिलपुरवा थाना क्षेत्र के ददरीमाफी चैहान कालोनी की चुनमनिया पत्नी रामप्रसाद ने जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र में कहा कि अपना दल जिलाध्यक्ष रामसिया पटेल ने उसका नामांकन पत्र रख लिया है। क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य पद की उसने पूरी तैयारी कर रखी थी। नामांकन पत्र न देने से उसकी शारीरिक, मानसिक व आर्थिक क्षति हुई है।

ददरीमाफी चैहान कालोनी की चुनमनिया पत्नी रामप्रसाद ने जिला निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि वार्ड दस सरैंया से जिला पंचायत सदस्य पद का अपना दल जिलाध्यक्ष रामसिया पटेल ने उसे प्रत्याशी घोषित कर छह अप्रैल को नामांकन पत्र खरीदकर जमानत धनराशि दो हजार रुपया जमा कर दी थी। जिलाध्यक्ष व प्रदेश सचिव केशव प्रसाद ने जांच के बहाने नामांकन फार्म ले लिया। अब जिलाध्यक्ष कह रहे हैं कि तुम्हारा नामांकन फार्म गलत है।

पीड़िता ने कहा कि क्षेत्र में उसने व पूरे परिवार ने मेहनत कर अपनी फील्ड बना लिया था। नामांकन फार्म न देने से उसे शारीरिक, मानसिक व आर्थिक क्षति हो रही है। जिलाध्यक्ष से नामांकन फार्म दिलाकर उसका नामांकन कराया जाना अतिआवश्यक है। पीड़िता ने जिलाध्यक्ष व प्रदेश सचिव के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

कोतवाली में गुहार लगाता पुत्री का पिता


ससुरालीजनों ने किया पुत्री की हत्या का प्रयास
चित्रकूट : कोतवाली कर्वी के भरतकूप थाना के हरिहरपुर गांव के रामसनेही पुत्र स्व बलदेव प्रसाद ने कोतवाली कर्वी में दी तहरीर में कहा कि दहेज की मांग पूरी न करने पर पुत्री को जहर खिलाकर मारने का प्रयास व प्रताड़ित किया जा रहा है।हरिहरपुर गांव के रामसनेही ने कोतवाली कर्वी में दी तहरीर में कहा कि पुत्री आशा देवी का विवाह इन्द्रजीत पुत्र रामप्रसाद निवासी रैपुरा हालमुकाम बोडीपोखडी के साथ धूमधाम के साथ किया था। पुत्री से ससुरालीजन पांच लाख रुपये और एक कार की मांग कर रहे हैं।

मांग पूरी न करने पर पुत्री के साथ मारपीट और प्रताड़ित कर रहे हैं। ससुरालीजनों ने सात अप्रैल को पुत्री के साथ मारपीट कर जबरन जहर खिला दिया। पुत्री की हालत गम्भीर होने पर ससुरालीजनों से सम्पर्क करने पर ससुरालीजन गाली-गलौज करने लगे। पीड़ित ने कहा कि ससुरालीजनों ने धमकी दी है कि पुत्री को जान से मार देंगे। इससे पहले भी आरोपी उसकी भतीजी निर्मला देवी पत्नी बबली की हत्या कर चुके हैं। आरोपी दबंग व प्रभावशाली हैं। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।

नामांकन को जाते भाकियू समर्थित प्रत्याशी।


भाकियू समर्थित प्रत्याशियों ने किया नामांकन

चित्रकूट : भाकियू के समर्थित प्रत्याशी जय जवान जय किसान का नारा लगाते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष उदयनारायण सिंह की अगुवाई में सात वार्डों के नामांकन पत्र दाखिल हुए। इस दौरान किसानों का उत्साह देखते बनता था।

कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भाकियू समर्थित प्रत्याशी वार्ड दो मंडौर से वीरेन्द्र सिंह, वार्ड तीन खण्डेहा से तीरथ प्रसाद सिंह, वार्ड चार हन्ना बिनैका से अरुण कुमार पांडेय, वार्ड पांच इंटवा से देवनारायण यादव, वार्ड छह भदेदु से इच्छा देवी पुत्र वधू नत्थूराम यादव, वार्ड आठ ओरा से प्रेमचन्द्र उर्फ खिचरुवा, वार्ड नौ पहाड़ी से निर्मला देवी, वार्ड दस परसौंजा से शैलेन्द्र सिंह ने समर्थकों के साथ नामांकन किया। नामांकन दौरान किसान कलेक्टेªट में जय जवान जय किसान के नारे लगा रहे थे। किसानों का उत्साह देखते बनता था। ये जानकारी भाकियू जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने दी। इस मौके पर भाकियू के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

सपा की चुनाव संचालन समिति घोषित


चित्रकूट : सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेशउत्तम पटेल के निर्देश पर जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल ने पंचायत चुनाव को चुनाव संचालन समिति का गठन किया है। सपा जिला सचिव सुभाष सिंह पटेल ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव संचालन समिति में पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता, पूर्व सांसद बालकुमार पटेल, पूर्व विधायक लक्ष्मी प्रसाद वर्मा, पूर्व विधायक वीर सिंह पटेल, जिला उपाध्यक्ष सत्यनारायण पटेल, सपा नेता डाॅ निर्भय सिंह पटेल, माता प्रसाद कुशवाहा, कुबेर निषाद, सुभाष पटेल, राजबहादुर प्रजापति, राजकिशोर विश्वकर्मा, सीताराम कश्यप, जागेश्वर यादव, आनन्द यादव, राधेश्याम निषाद, जगदीश यादव शामिल किये गये हैं।

उन्होंने बताया कि संचालन समिति के सदस्यों व जिला पंचायत पद के प्रत्याशियों की बैठक शुक्रवार को सपा जिला कार्यालय में होगी। उन्होंने कहा कि सपा पंचायत चुनाव को खासी गम्भीरता से ले रही है। योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों व हिटलरशाही के खिलाफ प्रदेश की जनता में भारी रोष है। हाल ही में सपा जिलाध्यक्ष अनुज सिंह यादव समेत 12 सपाइयों को योगी सरकार ने जो धारायें लगाकर जेल भेजा है, वह अतिनिन्दनीय है। लोकतंत्र में ऐसी कायरता शोभा नहीं देती। सपा नेता निर्भय सिंह पटेल ने सपा समर्थित प्रत्याशियों को जिताने की जनता से अपील की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.