New Ad

सवा लाख दीपों के रौशनी से झिलमिलाएगी चित्तौरा झील।

0 132

तट पर बनी रंगोलियों से और भी सुन्दर दिखेगा नज़ारा।

बहराइच : जनपदवासियों के लिये मनमोहक नज़ारा होगा जब चित्तौरा झील सवा लाख दीपों की रौशनी में झिलमिलाती नज़र आएगी बसंत पंचमी महाराजा सुहेलदेव के जन्मवोत्सव को उत्तर प्रदेश सरकार ने बेहतरीन तरीके से मनाए जाने का संकल्प लिया है।जन्मदिवस पूरे प्रदेश में पर्व के रूप में मनाया जाना है इस मौके पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोलह फरवरी को महाराजा सुहेलदेव स्मारक स्थल चित्तौरा पर भूमि पूजन करेंगे तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनता से वर्चुअल संवाद करेंगे।इसी रात चित्तौरा झील पर सवा लाख दीपों को जलाकर जश्न मनाया जाएगा ।

इस बात की जानकारी देते हुए डीएम शम्भु कुमार ने बताया कि बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर सम्पूर्ण प्रदेश में महाराजा सुहेलदेव जयन्ती समारोह आयोजित करने का निर्णय प्रदेश सरकार द्वारा लिया गया है। महाराजा सुहेलदेव जी जन्म स्थली बहराइच होने के कारण यहाॅ पर मा. मुख्यमंत्री स्वयं आकर समारोह का शुभारम्भ करेंगे कुमार ने बताया कि महाराजा सुहेलदेव समारोह के दौरान कवि सम्मेलन, सांस्कृृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ दीप प्रज्ज्वलन सहित अन्य कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।सवा लाख दीपों को जलाने के लिये बेसिक शिक्षा विभाग को ज़िम्मेदारी सौंपी गई जिसकी जानकारी देते हुए ज़िला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार यादव ने बताया कि लगभग 300 लोगों से अधिक लोगों को इस कार्य मे लगाया जायेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.