
बीकेटी, लखनऊ : लखनऊ इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में क्रिसमस बड़े ही अद्भुत ढंग से मनाया गया, जिसमें अध्यापक – अध्यापिकाओं के साथ विद्यालय के सीनियर विद्यार्थी छोटे- छोटे बच्चों के यहाँ सांता क्लाउस बनकर घंटी बजाते हुए पहुंचे, और सभी को कैंडी, मास्क और सैनीटाइज़र उपहार स्वरूप भेंट किये।स्कूल के सेंट्रल हाल में क्रिसमस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया, जिसमें कर्मचारियों और छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया। इस अवसर पर छात्रों ने क्रिसमस कैरोल्स, डांस और लघु नाटिका सहित विभिन्न कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया, जिसमें जीसस क्राइस्ट के जन्म और जीवन को दर्शाया गया।विद्यालय की प्रधानाचार्या मांडवी त्रिपाठी ने जीसस क्राइस्ट के उपदेशों को उद्धृत करके छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया।