
बहराइच : आज विकास खण्ड चित्तौरा अंतर्गत ब्लाक संसाधन केन्द्र डीहा में सभी प्राथमिक और जूनियर विद्यालय के अध्यापकों का दस्तक संचारी अभियान के तहत एक दिवसीय अभिमुखीकरण किया गया जिसमे सभी को संचारी रोग के बारे में जानकारी दी गई वा जेपेनी बुखार,मलेरिया इत्यादि सभी बीमारियों के बारे में बताया गया वा बच्चों को साफ सफाई के बारे में कैसे बताए इसके लिए शिक्षकों को डेमो करके हाथ धोने के तरीकों को बताया गया तथा मच्छरों से फैलने वाली बीमारी के बारे में बच्चो को जागरूक करने की सलाह दी गई बच्चो के परिवार के लोगो को भी संचारी रोग के बारे में जागरूक करने को कहा।
इस सम्बंध में स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी चित्तौरा मुस्तक़ीम ने विस्तार से सभी को इस रोग और इससे बचने के उपायों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि साफ सफ़ाई पर ज़्यादा ध्यान देखर इस रोग का खात्मा किया जा सकता है। इसके बाद अध्यापकों द्वारा स्कूल में संचारी रोग की जागरूकता के लिए रैली का आयोजन किये जाने तथा हाथ धोने के बारे में बच्चो को बताए गए सुमनक के बारे में जानकारी दी। इस अभिमुखीकरण में खंड शिक्षा अधिकारी राजकिशोर यूनिसेफ की प्रतिनिधि प्रियदर्शिनी श्रीवास्तव समुदायक स्वस्थ केंद्र से स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मुस्तकीम अली कुमार अभय सूर्यकुमार पाण्डेय देवेन्द्र पाठक अनीस अहमद शमीम अहमद आँचल श्रीवास्तव जयशंकर मिश्रा मनोज श्रीवास्तव सहित चित्तौरा के शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।