New Ad

देश में अमन-चैन की दुआ के साथ चढ़ाई चादर कौमी एकता सेवा समिति ने बाबा सदन को पेश की तिरंगी चादर

0

ललितपुर : कौमी एकता सेवा समिति (रजि.) के तत्वाधान में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी सूफी संत हिन्दू-मुस्लिम एकता के प्रतीक हजरत बाबा सदनशाह की मजार पर तिरंगी चादर पेश की गयी। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्यों ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।

कौमी एकता सेवा समिति द्वारा तिरंगी चादर का आयोजन किया गया। समिति के अध्यक्ष परवेज पठान ने बताया कि विगत 10 वर्ष पूर्व से तिरंगी चादर बाबा सदनशाह की को पेश की जा रही है।इसवर्ष चादर की शुरूआत बाबा मस्तान शाह की दरगाह तालाबपुरा से उठी।

तिरंगी चादर तालाबपुरा से वीर सावरकर चौक, घण्टाघर, सदरकांटा, पानी की टंकी के पास से होते हुये बाबा सदनशाह की दरगाह शरीफ तक पहुंची। नगर में चादर शरीफ का लोगों ने इस्तकबाल करते हुये चूमते हुये चढ़ावा पेश किया।

इस दौरान मुख्य अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू, विशिष्ट अतिथि सपा जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी, बुविसे प्रमुख हरीश कपूर टीटू, समिति संरक्षक लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा आचार्यजी, वरिष्ठ पत्रकार सत्येन्द्र प्रताप सिंह सिसौदिया, महामंत्री धर्मेंद्र श्रीवास्तव,सुरेन्द्र पाल सिंह रिंकू, प्रियदर्शी चौबे, मकबूल राईन, प्रवीण जैन,

अजय जैन अज्जू, मुज्जमिल पठान, हनुमत कुशवाहा, असद अली, राजेश झां, अमानसाहू, डा.तेजस्व श्रीवास्तव, मीडिया प्रभारी अमित लखेरा, आरिफ कुरैशी, आयुष सैनी, दीपक सेन, अनुराग रजक, उवेश बारी, साहिल खान, अनस खान, अभिषेक नायक, शिवम चौरसिया, महेन्द्र साहू, अजय जैन साइकिल, अंकित साहू, रोहितयादव आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.