New Ad

सीएम केजरीवाल ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए

0

दिल्ली : में ऑक्सीजन की कमी लगातार बनी हुई है, लेकिन इस कमी को पूरा करने के लिए सरकार लगातार कोशिश कर रही है। बुधवार को भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आला अधिकारियों के साथ बैठक कर स्थिति का जायजा लिया और राजधानी के अस्पतालों में ऑक्सीजन का स्तर बढ़ाने के विभिन्न उपायों पर चर्चा की। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के अलावा स्वास्थ्य विभाग के सर्वोच्च स्तर के अधिकारी शामिल थे।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर हाल में राजधानी में कोरोना संक्रमण को रोकने के प्रयास किये जाएं। कोरोना नियमों का विभागीय अधिकारियों और दिल्ली पुलिस का सहयोग लेकर कड़ाई के साथ पालन करना सुनिश्चित कराया जाये। दिल्ली में बढ़ने कोविड मरीजों के चलते अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की कमी का सामना करना पड़ रहा है। लिहाजा, सरकार इन मरीजों को आसानी से ऑक्सीजन बेड मुहैया कराने के उद्देश्य से अधिक से अधिक ऑक्सीजन बेड बढ़ाने पर जोर दे रही हैं। सरकार ने यह भी निर्णय लिया है कि जिन मरीजों का इलाज उनके घर पर ही किया जा सके, उन्हें उनके घर पर ही ऑक्सीजन मापक यंत्र उपलब्ध कराकर उनकी घर पर ही निगरानी की जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.